उमरिया। जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के सेहरा टोला के बाशिंदे वर्षों से मोहल्ले की अधूरी सड़क के कारण परेशान हैं। बताया गया है कि सेहरा से घोरमारा टोला होते हुए विक्रम बैगा, मकरंदी बैगा के घर के आगे तक सीसी रोड का निर्माण काफी पहले हो चुका है। लेकिन इसके आगे लगभग 700 मीटर मेन रोड से जरहा सिद्ध बाबा के बीच का हिस्सा छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि इस रोड से कई ग्रामों के लोगों का आना जाना होता है वहीं इसी पर ग्राम सेहरा टोला मे हायर सेकेंडरी स्कूल भी है जिसमें रामपुर बुढान, चिरहुला, कौडिय़ा, महुरी आदि अन्य ग्रामों के सैकड़ों छात्र पढऩे आते हैं। बरसात के समय कीचड़ के कारण इन बच्चों का बुरा हाल हो जाता है। कभी-कभी तो वे स्कूल आने की बजाय घर वापस लौट जाते हैं। रोड के संबंध मे कई बार शासन, प्रशासन को अवगत कराया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एक बार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण की फाइल तैयार भी की गई थी पर वह भी गुम गई। स्थानीय लोगों ने एक बार पुन: जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क का निर्माण तत्काल कराने हेतु ठोस पहल की जाय ताकि आम जनता को इस मुश्किल से छुटकारा मिल सके।
रोड न होने से घर लौट जाते हैं स्कूली छात्र
Advertisements
Advertisements