बांधव भूमि हुकुम सिंह
स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच 43 रोड सस्तरा के पास अनियंत्रित होकर बैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना मे किसी के हताहत होने की खबर नही है। बताया जाता है कि यह कार मैहर उचेहरा से जैतहरी जा रही थीे, बुधवार की रात गरीब 4 बजे हुए इस हादसे मे अनियंत्रित कार बहकने के बाद सड़क किनारे पलट गई। कार मे करीब चार से पांच लोग सवार थे, वे सभी सुरक्षित है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 43 रोड भरौला के पास आज्ञत वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि संतोष पिता तेता बैगा निवासी मझगवा अपने अन्य साथियों के साथ काम कर के अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह भरौला बस स्टैंड के पास पहंूचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहा अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची है और 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।