पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहरा मे एक युवक ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम संतोष पिता दयाराम बैगा 24 निवासी ग्राम कौङिया भुंडी थाना नौरोजाबाद हाल ग्राम सेहरा का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कल सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित सेहरा नरसरी मे लगे एक महुआ के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
रोड के किनारे खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे एक किसान के रोड के किनारे खड़ी मोटर साईकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। रामगोपाल पिता लहरिया कोल 45 साल निवासी तलवा टोला पिनौरा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वह अपने खेत के पास रोड के किनारे मोटर साईकिल खड़ी कर के खेत देखने चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाईक वहां से गायब थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू की है।
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
मानपुर। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना मे धनंजय पिता सेवकलाल चौधरी 27 निवासी चौधरी मोहल्ला अमरपुर घायल हुआ है। धनंजय की शिकायत पर विनय चौधरी, पवन चौधरी, संदीप चौधरी एवं सत्येंद्र चौधरी सभी निवासी अमरपुर के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। विनय पिता दयाराम चौधरी 30 ने पुलिस को बताया है कि वह गांव की तरफ जा रहा था तभी धनंजय चौधरी, विपिन चौधरी और सेवकलाल चौधरी आ गये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।