रोजगार दिवस हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
उमरिया। जिले मे आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अन्त्यावासायी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी को सदस्य तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।