रोजगार दिवस को दें व्यापक स्वरूप: कलेक्टर

रोजगार दिवस को दें व्यापक स्वरूप: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने स्वरोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभागों को निर्देशित किया है कि राज्य शासन के निर्देश पर आगामी 16 दिसंबर को सामुदायिक भवन मे आयोजित रोजगार दिवस को व्यापक स्वरूप दें। कार्यक्रम हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान कार्यक्रम स्थल मे स्टॉल लगाने के सांथ स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों के प्रकरणो की स्वीकृति एवं लाभ वितरण की कार्यवाही की जाय। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाय तथा बैंकर्स बैंकों के लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण विभाग जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, खनिज विभाग, एसईसीएल, जल विकास निगम, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा एमपीआरडीसी के अधिकारी भी उपस्थित रहकर युवाओं को उनके कार्य क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो में रोजगार देने की पहल करें। उन्होने जिला प्रबंधक एनआरएलएम को निर्देश दिए कि रोजगार दिवस हेतु बाहर से भी कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल करें। इसमे उच्च शिक्षा तथा रोजगार विभाग के काउंसलर भी अपना योगदान दें। बैठक मेें सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, प्रबंधक एनआरएलएम, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अप्रेटिसशिप मेले का आयोजन 16 को
बांधवभूमि, उमरिया
शासकीय आईटीआई संस्थान मे आगामी 16 दिसंबर को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले मे कच मोटर्स पीथमपुर, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भोपाल एमपी, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सनाना गुजरात, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा एमपी, मिंडा कॉर्पोरेशन आईटीडी पीथमपुर एमपी इत्यादि प्रतिष्ठानो द्वारा वेल्डर, कोपा, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, आरएसी आदि का चयन किया जायेगा। आईटीआई संस्थान के प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागियों से आवश्यक अभिलेखों तथा रिज्यूम के साथ 16 दिसंबर को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अपेक्षा की है।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 उत्तराद्र्ध हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमे 15 दिसम्बर 2022 को अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र लिया जाना है। यह कार्यवाही 22 दिसंबर 2022 तक चलेगी। यदि आवश्यक हुआ तो 5 जनवरी 2023 को पंचायतों के रिक्त वार्डो मे पंच पद हेतु निर्वाचन कराया जायेगा। पंचायतों का उप निर्वाचन पारदर्शिता और निष्पक्षता सांथ संपन्न कराने हेतु स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता मे 14 दिसम्बर 2022 को11.30 बजे पूर्वान्ह कलेक्टर सभाकक्ष मे किया जायेगी। सर्व संबंधितों से बैठक मे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

रासायनिक उर्वरक का वितरण जारी
बांधवभूमि, उमरिया
सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल ने बताया है कि जिले के विभिन्न उर्वरक वितरण केंन्द्रों के माध्यम से 12 दिसंबर को 608 किसानों को 110.275 क्विंटल उर्वरक का वितरण किया गया। सहकारी समितियों के माध्यम से 27 किसानों को 8.925 क्विंटल, मार्कफेड के माध्यम से 369 किसानों को 48.39 क्विंटल एवं रीटेलर के माध्यम से 212 किसानों को 52.96 क्विंटल उर्वरक का वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *