शहडोल। बुढार क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है। ढाबे के भीतर बैठे एक युवक और युवती को सरेआम कुछ युवकों ने जमकर पीटा है। ढाबा कर्मचारियों ने थाने में इसकी सूचना भी दी है। पुलिस ने अभी इस मामले पर ना ही मामला कायम किया है। इतनी बड़ी घटना बुढार क्षेत्र के नगर में घट जाती है जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को भी नहीं। शिकायतकर्ता अभिषेक यादव ने बुढार थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है कि एनडीसी कॉलेज के सामने ढाबा कैफे में गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक एवं एक युवती नाश्ता करने आए थे तभी कुछ देर बाद कुछ युवक वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर नाश्ता कर रहे युवक को जमकर मारपीट की जब इसका विरोध युवक के साथ नाश्ता कर रही युवती ने की तो आरोपियों द्वारा युवती के साथ भी मारपीट की गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है अभिषेक यादव ने इसकी शिकायत बुढार पुलिस से की है थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जानकारी उन तक नहीं पहुंची है। अभिषेक यादव ने शिकायत पर बताया है कि अमितेश दुबे निवासी भूतही टोला पराग जैन सिनेमा रोड एवं अक्षय ने इस घटना को अंजाम दिया है। बुढार क्षेत्र में लगातार अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी सरेआम युवक और युवती को आरोपियों ने पीटा है। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है आरोपी युवकों ने युवती के साथ दी मारपीट की है।
Advertisements
Advertisements