रेलवे ट्रैक मे मिला अज्ञात युवक का शव

बांधवभूमि, उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला रेलवे फाटक के समीप ट्रैक के बीच मे कल एक युवक का नग्र अवस्था मे लाश पाई गई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। हालांकि अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि मृतक की आयु 30 से 35 वर्ष के आसपास है। पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद कर लिया है। जिसे जिला अस्पताल की मरचुरी मे रखा गया है। शव का पीएम शुक्रवार की सुबह किया जायेगा। पुलिस शव शिनाख्त के प्रयास मे जुटी हुई है।

कुएं मे गिर कर युवक की मौत
बांधवभूमि,मानपुर। स्थानीय अंतर्गत पटेहरा मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सत्यराम पिता जगदीश गुप्ता 32 निवासी ग्राम पटहेरा बताया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यराम खेत का कुअंा मे अचानक गिर गया। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

फांसी पर झूला युवक
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत रिछहाई नाला के जंगल मे कल एक युवक द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल सिंह गोंड पिता स्व.तीरथ सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम बंधवाबारा द्वारा गांव के समीप जंगल मे महुआ के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना पाली पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझौली मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम तिलकराज सिंह पिता देवशरण 24 निवासी ग्राम मझौली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों तिलकराज का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज चांपा शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवार मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बब्लू पिता लच्छेलाल यादव 22 निवासी चंदवार किसी काम से कही जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासुपर चौकी अंतर्गत ग्राम सिलपरी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती मुनियाबाई पति बालकुमार महार 34 निवासी सिलपरी के साथ उसका पति बालकुमार पिता रामकिशोर महार ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 498, 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *