रेल ट्रैक पर बैठे गन्ना किसान

सरकार ने दिखाई बेरूखी तो करेंगे पंजाब बंद, रेल मार्ग परी तरह ठप्प

चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर में गन्ना किसानों ने हाईवे और रेलवे ट्रैक ब्लॉक कर दिया है। किसान राज्य सरकार से उनकी बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के एमएस राय ने कहा कि अगर सरकार ने शनिवार शाम तक हमारे साथ बातचीत नहीं की, तो हम पंजाब बंद का आह्वान करेंगे। राखी के कारण हम कल से बंद करने से बचने की कोशिश करेंगे। किसानों ने पहले धन्नोवाली के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया, उसके बाद रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में किसान और उनके समर्थक रेलवे ट्रैक पर जा बैठे। इसलिए ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। किसानों ने सड़क मार्ग से जाने वाले वाहनों और रेलमार्ग को पूरी तरह से ठप कर दिया। इस वजह से बस स्टैंड के भीतर ही बसों का जमावड़ा लग गया है। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देर शाम तक लुधियाना और चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन सुचारू नहीं हो पाया। किसानों के प्रदर्शन के कारण सरकारी व निजी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि किसानों के धरने के कारण बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
सरकारी एवं निजी कार्यालयों मे असर
धरने के कारण अवरूद्ध हुए ट्रैफिक का असर कार्यालयों की हाजिरी पर भी देखने को मिला। कई सरकारी एवं निजी कार्यालयों में जालंधर के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन बस ही है। बहुत सारे लोग अपने दफ्तर जाने के लिए इन बसों पर ही निर्भर है लेकिन बस सेवा के बंद हो जाने के कारण ऐसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों की वजह से शुक्रवार को आधा दर्जन ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द कर दिया गया तो कुछ को बदले मार्ग से गंतव्य की तरफ भेजा गया। उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि २० अगस्त को ट्रेन संख्या ०२४४५ नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, ०२४२५ नई दिल्ली-जम्मूतवी, ०२२६५ दिल्ली-जम्मूतवी, ०२२६६ जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिला दूरंतो एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर ०२४२६ जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रही। हालात का जायजा लेने के बाद ट्रेनों को चलाने के संबंध में आगामी फैसला लिया जाएगा।
मप्र की निरस्त गाडि़यां
अमृतसर स्टेशन से आज सुबह ४.२५ बजे प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ०२७१६ अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल और अमृतसर स्टेशन से सुबह ८.४५ बजे प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ०१०५८ अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टॢमनस एक्सप्रेस स्पेशल पहले स्टेशन से ही निरस्त की गई हैं। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह ८.३५ बजे निकलने वाली श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल(०२९२०) पहले स्टेशन से ही निरस्त की गई है। वहीं आज नागपुर स्टेशन से शाम ५.५० बजे निकलने वाली ट्रेन नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल(०२०२५) भी निरस्त की गई है। चारों ट्रेन अब भोपाल नहीं आएंगी।
इन पर भी पड़ा असर
पुणे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ०१०७७ पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल कुरुक्षेत्र स्टेशन पर समाप्त की गई है। नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ०२७५१ नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल पानीपत स्टेशन पर समाप्त की गई। नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ०२७१५ नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त की गई। इंदौर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ०९३२५ इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर समाप्त की गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *