सामान लूटकर हंसिए से वार किया, सुबह लहूलुहान मिला शव
रीवा।रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के करही गांव में सोमवार सुबह पान टपरी में बुजुर्ग महिला का शव मिला है। सुबह जब घर के सदस्य पहुंचे, तो महिला लहूलुहान हालत में पड़ी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जहां FSL यूनिट ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक, छोटी कुशवाहा (70) पति केमला कुशवाहा निवासी करही सड़क के किनारे पान की टपरी चलाती थी। उसका बेटा बाहर रहता है, जबकि पति, बहू और नाती-पोते गांव में स्थित घर में रहते थे। रोजाना की तरह शाम को बुजुर्ग का खाना पहुंचाकर घर वाले चले गए। इधर, वृद्धा दुकान के बाहर बने कच्चे घर में सो गई। आशंका जताई जा रही है कि देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात लोग पहुंचे। बुजुर्ग से दुकान का समान लेने के बहाने लूटपाट की। फिर हत्या कर फरार हो गए।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
FSL के सीनियर वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर आरपी शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक जांच में लूट के इरादे से हत्या लग रही है। बुजुर्ग के शरीर पर कई जख्म मिले हैं। वहीं, शव के पास धारदार हंसिया मिला है। आशंका है कि अज्ञात लोगाें ने इसी हंसिया से मार कर हत्या की है। डॉग स्क्वॉड टीम ने भी घटना के आसपास सुराग जुटाए हैं।
कई वर्षों से चलाती थी दुकान
पुलिस ने बताया कि वृद्ध महिला कई वर्षों से दुकान में अकेले ही रहती थी। वारदात में शामिल लोग उसे जानते थे। साथ ही, महिला रुपए वाली पोटली अपनी कमर में बांधकर रखती थी। शायद, बदमाश समान लेने के बाद रुपए ज्यादा होना समझ गए। फिर हंसिया मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया।