डॉक्टर के यहां से लौटते समय फिसली बाइक, मां-बेटी और मामा पानी में डूबे
एक घंटे बाद मिले शव
ग्रामीणों की मानें तो हादसे के बाद डायल 100 और मनगवां पुलिस को खबर दे दी गई थी। इसके बाद भी गांव वाले अपने स्तर से इन्हें खोज रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद तीनों के शव निकाल लिए गए। हादसे में पीयूष विश्वकर्मा (22), रेनू विश्वकर्मा (35) और अंशिका विश्वकर्मा (7) की मौत हुई है। रेनू और पीयूष आपस में भाई-बहन हैं। अंशिका रेनू की बेटी है। पीयूष अपने गांव से बहन के घर आया था। उसे अंशिका को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले जाना था। डॉक्टर को दिखाकर वह बाइक से बहन को कटहा घोपी गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
एसडीएम केपी पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत राशि 4-4 लाख रुपए देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।