रिश्वत लेकर आदिवासियों को अधिकारों से वंचित कर रहे वनरक्षक
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुठुलिया मे वन विभाग के अमले द्वारा वनाधिकार प्रकरणों मे भारी धांधली कर पात्र हितग्राहियों को उनके अधिकार से वंचित करने की शिकयत सामने आई है। स्थानीय अदिवासियों ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि विभाग के वनकर्मी एक ओर रिश्वत लेकर शासकीय तालाब एवं खेल मैदान की भूमि अपात्रों को दिलाने के लिये दस्तावेजों मे खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुश्तैनी रूप से काबिज आदिवासियों को मिलने वाले वनाधिकार मे कई प्रकार के अडंगे लगाये जा रहे हैं। पीडि़त आदिवासियों का आरोप है कि पटेहरा बीट के भाग एक एवं दो मे कानून के तहत भूमि अधिकार प्रदान किये जाने हेतु वनरक्षक दलबीर सिंह एवं राजीव रंजन वर्मा द्वारा पीडीए किया जा रहा है। उक्त दोनो वनरक्षक ग्राम पंचायत पटेरा के सरपंच सचिव एवं वन अधिकार समिति के अध्यक्ष से सांठगांठ कर अपात्र व्यक्तियों से दस-दस हजार रुपये की रिश्वत लेकर गड़बड़ी कर रहे हैं। जबकि भूमि पर काबिज होने के बाद भी पात्र परिवारों का पीडीए नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच तथा न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की है।