बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। तहसील क्षेत्र के हल्का लोढ़ा के पटवारी का स्थानांतरण होने के बावजूद उसे भारमुक्त नहीं किये जाने का मामला कई दिनो से चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि पटवारी सूर्यकांत सोनी का स्थानांतरण विगत वर्ष शासन द्वारा चंदिया से तहसील बिलासपुर कर दिया गया था परंतु उसे आज तक भारमुक्त नहीं किया गया। इतना ही नहीं पटवारी साहब को एक हल्का का अतिरिक्त प्रभार और दे दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पटवारी सूर्यकांत लंबे समय से फर्जीवाड़े और दस्तावेजों की हेराफेरी तथा किसानो से जबरन वसूली जैसे कार्यो मे लिप्त है। स्थानीय लोगों के मुताबिक काली कमाई का मोटा हिस्सा पहुंचाने के कारण पटवारी सोनी तहसील मे बैठे वरिष्ठ अधिकारियों का विशेष कृपापात्र बना हुआ है। एक ओर जहां शासन और प्रशासन द्वारा पक्षकारों व हितग्राहियों को सहूलियत तथा योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मुहिम मे जुटा हुआ है, तो दूसरी तरफ तहसील मे बैठे अधिकारी भ्रष्ट कर्मचारियों को प्रश्रय देकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। पटवारी को रिलीव न करने से क्षेत्र के किसानो और नागरिकों मे भारी रोष है।
रिलीव करने की बजाय पटवारी को दे दिया अतिरिक्त प्रभार
Advertisements
Advertisements