राहुल गांधी को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

इंदौर/नागदा। राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले को नागदा से गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदौर क्राइम ब्रांच को उसकी कई दिन से तलाश थी। नागदा पुलिस की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और उसे पूछताछ के बाद इंदौर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरा कोई नहीं है। मैं अपनी मौत चाहता था, इसलिए मैंने यह कदम उठाया। १८ नवबंर को सपना संगीता पर गुजराती स्वीट्स की दुकान पर एक धमकी भरा लेटर पहुंचा था। लेटर में एक बीजेपी विधायक के नाम के साथ तीन मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। साथ ही एक युवक के आधार कार्ड की फोटो कॉपी थी। पुलिस शुरूआत में उसे पंजाब के करनाल से आना मान रही थी। मोबाइल नंबरों के आधार पर ज्ञानङ्क्षसह ऑटो ड्राइवर, भागीरथ और मेहताब सिंह को संदेह के आधार पर पकड़ा था। वहीं इस तरह के लेटर में धमकाने के मामले में दया सिंह उर्फ प्यारे सिंह पिता भगवान सिंह के नाम की जानकारी सामने आई थी। जो पहले रतलाम में ठहरा हुआ था। वह अकेला है जो लंगर में रहकर अपना गुजर बसर करता था। इसलिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसकी फोटो अन्य थानों को दी थी। गुरूवार को नागदा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। इसके बाद नागदा पुलिस ने इंदौर के अफसरों को जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *