मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम झाल मे जल जीवन मिशन के ठेकेदार और जीएम राकेश यादव की मनमानी से गरीबो के घर गिरने की कगार मे हैं। रास्ते मे काली मिट्टी डाल दिए जाने की वजह से लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम झाल के पीपल चौराहा से लेकर सोन नदी के रास्ते पर लगभग 2 फिट की ऊँचाई तक काली मिट्टी डलवाई गई है। ग्रामीण जनों के द्वारा बार-बार उनसे निवेदन किया गया था कि बरसात आने वाली है रास्ते मे मुरुम डलवाया जाय, ताकि आने जाने मे कोई दिक्कत नही हो। लेकिन उनके द्वारा किसी की नही सुनी गई और मिट्टी डलवा दी गई। जिससे बरसात होने से कीचड़ मच गया है और लोगो का आना जाना बंद हो गया है। कुछ लोगो के घर मे पानी ऐसे भर गया जैसे रोपा वाले खेत हो। इससे नीरज पाल का परिवार बहुत ज्यादा परेशान हो गया है। उनके घर मे लगभग 2 फिट पानी घुस गया। घर कच्चा है जो कभी भी गिर सकता है। उनके पानी निकलने का रास्ता बंद है। ऐसे मे झाल के गरीब परिवार जिले के कलेक्टर से न्याय की उम्मीद लगाकर बैठे है। अब देखना है कि कार्यवाही होती है या नही।
रास्ते मे काली मिट्टी डालने से हुआ कीचड़, घरों मे भर रहा पानी
Advertisements
Advertisements