शहडोल। आगामी ३ सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनूपपुर मे निर्माण कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष आजादबहादुर सिंह, अनूपपुर के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल तथा उमरिया के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे देश केे महापुरूषों का अपमान बताया है। उन्होने कहा कि एक ओर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को बरगलाने के लिये कुछ भी करने को तैयार हैं। इसी कड़ी मे वे अनूपपुर मे भूमिपूजन और लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्षों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री अनूपपुर मे जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करने आ रहे हैं, उनका पहले ही शिलान्यास किया जा चुका है। यह पूरी कवायद आने वाले दिनो मे आसन्न उपचुनाव के लिये की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यही भाजपा का असली चरित्र है, जिसे अब जनता जान चुकी है। आमजनता ने अब बिकाऊ नेताओं और लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा दोनो को ही सबक सिखाने की ठान ली है। उपचुनाव मे इसका खुलासा भी हो जायेगा। संभाग के तीनो जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री से केन्द्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक को ध्यान मे रखते हुए अनूपपुर मे आयोजित कार्यक्रम स्थिगित करने की मांग की है।
निरस्त हुआ मुख्यमंत्री का अनूपपुर दौरा
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनूपपुर दौरा अपरिहार्य कारणो से निरस्त हो गया है। ज्ञांतव्य हो कि सीएम 3 अगस्त 2020 को भोपाल, रीवा, उमरिया होते हुए अनूपपुर पहुंचने वाले थे। इसी बीच संभाग के तीनो काग्रेस अध्यक्षों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मृत्यु के कारण घोषित राष्ट्रीय शोक के दौरान सीएम द्वारा अनूपपुर मे किये जाने वाले भूमिपूजन को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। दोपहर बाद उनका कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना आ गई।