राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद की पत्नी का सम्मान
उमरिया। पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया मे राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्य वेदी पर शहीद हुए अधिकारी एवं जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवरारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी द्वारा सर्वप्रथम शहीदों को भावभीनी सलामी पश्चात शहीद हुए जवानों का नाम वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये गये साथ ही रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह तथा परेड पर उपस्थित जिला पुलिस बल के प्लाटूनों एवं पीटीएस प्लाटून द्वारा भी शहीद दिवस परेड का संचालन कर शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर ग्राम देवगढ तहसील चंदिया निवासी शहीद सीताराम सिंह रघुवंशी की पत्नी शांति सिंह का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, पीटीएस पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी कुशवाहा, अनुवि.अधि.पुलिस आरके पांडेय, अनुवि.अधि. पुलिस पाली जितेंद्र सिंह ,डीएसपी अजाक भारती जाट, पीटीएस उमरिया के उप पुलिस अधीक्षक लेखराम सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल, प्रभारी रक्षित निरीक्षक थान सिंह धुर्वे एवं समस्त स्टाफ द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।