राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 13 सितम्बर से

5619 व्यक्तियों को लगाया गया टीका
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 11 मई को 5619 व्यक्तियो को टीका लगाया गया है जिसमें 4525 यक्तियो को प्रथम डोज तथा 1094 व्यक्तियो को सेकण्ड डोज लगाई गई है। टीकाकरण केन्द्रों के निरीक्षण हेतु अधिकारियो की डयुटी लगाई गई थी, जिनके द्वारा टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 13 सितम्बर से
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ”राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम”का आयोजन जिले मे 13 सितम्बर से 23 अक्टूबर 2021 तक समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 1 से 19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों को कृमिनाशन की दवा (एल्बेंडाजॉल) खिलाई जायेगी, ताकि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर रणनीति बनाकर आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आशा, आशा सहयोगिनी द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्षीय बच्चों को उम्र के अनुसार एल्बेंडाजॉल गोली का सेवन कराया जायेगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *