राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम 23 अक्टूबर तक
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके मेहरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम का आयोजन जारी है जिसमें विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से 1 से 19 वर्ष के बच्चों किशोर, किशोरियों को एल्बेंडाजॉल गोली का सेवन कराया जा रहा है। विगत वर्ष कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिले में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम का आयोजन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा। जिसके अंतगर्नत 1 से 19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों को कृमिनाशन की दवा खिलाई जा रही है, ताकि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते है खून कमी मे सुधार आना, बेहतर पोषण स्तर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩा, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति बढऩा तथा सिखने की क्षमता मे सुधार लाने में मदद करती है।