राष्ट्र निर्माण मे विद्यार्थियों की अहम भूमिका

राष्ट्र निर्माण मे विद्यार्थियों की अहम भूमिका
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे की शिरकत
बांधवभूमि, शहडोल
प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण मे विद्यार्थियों की अहम भूमिका है। प्राध्यापकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों मे सेवा, संस्कार रोपित कर उन्हे आदर्श छात्र एवं नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। राज्यपाल श्री पटेल शनिवार को पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडेाल के प्रथम दीक्षान्त समारोह को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि देश की नई शिक्षा नीति मे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रोजगार के साथ ही नैतिक मूल्यों का समावेश किया गया है। विश्वविद्यालयों मे अध्यनरत छात्र सत्य के मार्ग पर चलें और धर्म का पालन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से प्राप्त ज्ञान को शोध और अनुसंधान मे लगाएं।
सिकल सेल बड़ी चुनौती
राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी अंचलों मे सिकल सेल की बीमारी एक बड़ी चुनौती है। इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और नियंत्रण मे विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों को अपनी सहभागिता निभाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि, सभी विश्वविद्यालय 5-5 गांव को गोद लेकर सिकल सेल बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा बीमारी से बचाव के लिए निरंतर प्रयास करें।
प्रभारी मंत्री ने बताई उपलब्धियां
समारोह को संबोधित करते हुए शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी अंचल मे बसे शहडोल संभाग के लिए सब कुछ किया है। इसमें विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के लिए हर स्तर पर नागरिकों को प्रयास करना होगा।
छात्रों को वितरित किये पदक
उन्होने विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह मे स्वर्ण पदक मिलने पर शुभकामनाएं भी दी। समारोह को कुलपति सॉची विश्वविद्यालय, प्रोफेसर नीरजा अरूण गुप्ता, कुलपति पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ. मुकेश तिवारी ने भी सम्बोंधित किया। पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह मे 30 प्रतिभावान छात्रों को पदक और 2222 विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा उपाधियां वितरित की गई।
छात्रावास मे हुआ भव्य स्वागत
स्थानीय कन्या छात्रावास मे प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, नगर की प्रथम नागरिक उर्मिला कटारे, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर परंपरागत आदिवासी गोंडी नृत्य एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम मे राज्यपाल ने छात्राओं को ट्रैक सूट तथा ट्राफी का वितरण किया। महामहिम ने छात्रावासी छात्राओं से संवाद किया और उनसे प्रश्न पूंछे। आदिवासी कन्या छात्रावास परिसर शहडोल में राज्यपाल ने रूद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *