कलोल जनसभा मे खरगे के बयान पर भड़के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी
अहमदाबाद। गुजरात में पांच दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कलोल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘रावण’ वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस में इस बात की होड़ लगी है कि कौन मुझे कितना गाली दे सकता है। मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वह वही कहेंगे जो उन्हें कहने के लिए कहा जाएगा। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की इस भूमि पर खरगे जी से मुझे 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया और उन्होंने ऐसा किया भी। पीएम मोदी ने कहा कि जो कभी भगवान राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से ‘रावण’ ले आए हैं और, मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी पश्चाताप नहीं किया, मेरे लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए। बता दें कि खरगे ने सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।
गुजरात की ताकत कांग्रेसियों को कर रही परेशान
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब देश में मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। यदि आपकी पांचों अंगुलियां घी में हैं, तो एक अंगुली कमल का बटन दबाना चाहिए की नहीं। मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है वह इन कांग्रेसियों को परेशान कर रही है।
जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही अधिक कमल खिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपकी लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही अधिक कमल खिलेगा ।
गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी, क्योंकि इसने केवल नारे लगाए। कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया। वह गुजरात में छोटा उदयपुर जिले के बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।
गुजरात की ताकत कांग्रेसियों को कर रही परेशान
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब देश में मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। यदि आपकी पांचों अंगुलियां घी में हैं, तो एक अंगुली कमल का बटन दबाना चाहिए की नहीं। मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है वह इन कांग्रेसियों को परेशान कर रही है।
जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही अधिक कमल खिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपकी लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही अधिक कमल खिलेगा ।
गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी, क्योंकि इसने केवल नारे लगाए। कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया। वह गुजरात में छोटा उदयपुर जिले के बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।
चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार हुआ खत्म
अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे खत्म हो गया है| उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा| राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे| जिसमें बनासकांठा जिले की 9 साबरकांठा की 4 अरवल्ली की 3 पाटण की 4 मेहसाणा की 7 गांधीनगर की 5 अहमदाबाद की 21 खेडा की 6 पंचमहल की 5 दाहोद की 6 आणंद की 7 वडोदरा की 10 छोटाउदेपुर की 3 और महीसागर की 2 सीटें शामिल हैं| दूसरे दौर में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं| जिसमें 764 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं| इनके भविष्य का फैसला 1 करोड़ 29 लाख 36 हजार 501 पुरुष 1 करोड़ 22 लाख 31 हजार 335 महिला और 894 थर्ड जेंडर समेत कुल 2 करोड़ 51 लाख 58 हजार 730 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे| दूसरे चरण में शहरी इलाकों में 8533 और ग्रामीण इलाकों में 17876 केन्द्र बनाए गए हैं| दूसरे चरण के मतदान में 36439 बैलेट यूनिट 36439 कंट्रोल यूनिट और 40434 वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा| दूसरे चरण में 29062 प्रिसाइडिंग ऑफीसर और 84263 पोलिंग समेत एक लाख से अधिक स्टाफ चुनाव प्रक्रिया में लगाया गया है| गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे|
अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे खत्म हो गया है| उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा| राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे| जिसमें बनासकांठा जिले की 9 साबरकांठा की 4 अरवल्ली की 3 पाटण की 4 मेहसाणा की 7 गांधीनगर की 5 अहमदाबाद की 21 खेडा की 6 पंचमहल की 5 दाहोद की 6 आणंद की 7 वडोदरा की 10 छोटाउदेपुर की 3 और महीसागर की 2 सीटें शामिल हैं| दूसरे दौर में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं| जिसमें 764 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं| इनके भविष्य का फैसला 1 करोड़ 29 लाख 36 हजार 501 पुरुष 1 करोड़ 22 लाख 31 हजार 335 महिला और 894 थर्ड जेंडर समेत कुल 2 करोड़ 51 लाख 58 हजार 730 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे| दूसरे चरण में शहरी इलाकों में 8533 और ग्रामीण इलाकों में 17876 केन्द्र बनाए गए हैं| दूसरे चरण के मतदान में 36439 बैलेट यूनिट 36439 कंट्रोल यूनिट और 40434 वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा| दूसरे चरण में 29062 प्रिसाइडिंग ऑफीसर और 84263 पोलिंग समेत एक लाख से अधिक स्टाफ चुनाव प्रक्रिया में लगाया गया है| गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे|
Advertisements
Advertisements