पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सोमवार को पटना में उनके सरकारी आवास पर सीबीआई ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की। सीबीआई के जाने के बाद राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंची। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले की जानकारी ली। सुबह जिस वक्त सीबीआई राबड़ी आवास पहुंची, उस समय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व मंत्री तेजप्रताप यादव विधानसभा में थे। वहीं हाल में ही स्वदेश लौटे लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने राबड़ी देवी को मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले यह पूछताछ सीबीआई ऑफिस में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए सीबीआई की टीम उनके घर पर ही पूछताछ के लिए तैयार हो गई। इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल मई और अगस्त में राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव जब वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे इस दौरान उन पर जमीन के बदले रेलवे में कुछ आयोग लोगों को नौकरी देने का आरोप है।
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और उसने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी दो बेटी समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। इस मामले में अदालत ने 14 मार्च को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है। इस मामले को लेकर सीबीआई की दिल्ली इकाई ने अलग से मामला दर्ज कर कुछ दिन पहले चार्जशीट दायर की थी। इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई की विशेष अदालत कर रही है।
राबड़ी से पूछताछ कर लौटी सीबीआई, नीतिश ने तेजस्वी से ली मामले की जानकारी
Advertisements
Advertisements