राधा, लक्ष्मी वासुदेव ने ठोंकी ताल
जिला पंचायत सदस्य हेतु 11 लोगों ले भरे पर्चे, वार्ड नंबर 1 से आये 4 नामांकन
बांधवभूमि, उमरिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन की अंतिम तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 11 लोगों द्वारा अपने पर्चे दाखिल किये गये। इनमे सबसे ज्यादा संख्या वार्ड नंबर 1 मे रही, जहां से 4 उम्मीदवारों ने नामनिर्देशन भरे हैं। जबकि 3 नंबर मे दो, 6 मे एक, 7 मे दो तथा वार्ड नंबर 8 मे 3 प्रत्याशियों ने रिर्टनिंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले मे पहले और दूसरे चरण मे चुनाव कराया जाना है। पहले चरण मे करकेली व पाली मे 25 जून तथा दूसरे चरण मे मानपुर मे 1 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। इसी के तहत नामनिर्देशन प्राप्त करने का कार्य 30 मई से शुरू है। जिसकी अंतिम तिथि 6 जून अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 7 जून प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी। नाम वापस लेने, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार कर प्रतीको का आवंटन 10 जून 2022 को कर दिया जाएगा।
कहां से किसने भरा पर्चा
पांचवे दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड नंबर 1 से अमरू कोल पिता लालमन कोल ग्राम पोस्ट पडख़ुरी थाना इंदवार, अंजू पति जितेंद्र ग्राम पोस्ट चिल्हारी थाना इंदवार, अरूण कुमार पिता वासुदेव ग्राम पोस्ट इंदवार, राम करण कोल पिता राम कृपाल कोल ग्राम बेल्दी पोस्ट पड़वार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से लक्ष्मी पति तुलसीदास ग्राम बल्हौड़, राधा बाई पति राम किशोर चतुर्वेदी ग्राम छपरौड़ पोस्ट नौगवां, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से वासुदेव सिंह पिता मनोहर ग्राम बेलसरा पोस्ट रहठा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से मनीष सिंह पिता रविहरेंद्र सिंह ग्राम कोड़ार पोस्ट सरसवाही, ओमकार सिंह पिता धनंजय सिंह पोस्ट मुकाम करकेली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से बुल्ली बाई पति प्रेमलाल कोल परागू कोल वार्ड नंबर 15 अमरहा टोला कनेरी तथा दुर्गावती ंिसह पिता वासुदेव सिंह ग्राम बेलसरा पोस्ट रहठा शामिल है।
सिचाई विभाग का अदेय प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 मे सिंचाई राजस्व की वसूली हेतु चुनाव लडऩे वाले अभ्यार्थियों से जल संसाधन विभाग से जारी किया गया अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु लेख किया गया था। जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब जल संसाधन विभाग का अदेय प्रमाण पत्र लिया जाना अनिवार्य नहीं होगा। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं आरओ, एआरओ (पंचायत) को निर्देशित किया है कि उक्त प्रमाण पत्र के अभाव मे किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त न किया जावे।
जनपद सदस्य हेतु 14 नाम निर्देशन
इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। जिसमे करकेली जनपद से एक महिला एवं एक पुरूष, मानपुर जनपद से 8 पुरूष एवं 3 महिला तथा पाली जनपद से 1 पुरूष एवं एक महिला ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
सरपंच के लिए 88 नामांकन
जिले मे गत दिवस सरपंच पद हेतु 88 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। जिसमें करकेली जनपद से 16 पुरूष, 13 महिला, मानपुर जनपद से 35 पुरूष, 22 महिला तथा पाली जनपद से 1 पुरूष तथा 1 महिला शामिल है। इसी तरह पंच पद हेतु 71 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं, जिसमे करकेली से 9 पुरूष, 3 महिला, मानपुर जनपद से 25 पुरूष, 28 महिला तथा पाली जनपद से 3 पुरूष 3 महिलाओ ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।