सभापति के रोकने पर भी नहीं माने, वीडियो रिकॉर्ड करने पर कांग्रेस सांसद सस्पेंड
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज 9वां दिन है। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके भाषण के 6 हिस्से हटाने पर सवाल उठाए। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा- हम आपका आदर करते हैं। हमारी नाराजगी आपसे नहीं, सरकार से है, लेकिन आपने मेरे भाषण के 6 पॉइंट्स को हटा दिया जो असंसदीय नहीं थे। उधर, राज्यसभा की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड करने पर सभापति ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।शुक्रवार को सदन में जबरदस्त हंगामा भी हुआ। नारेबाजी करते हुए विपक्ष के सांसद वेल में आ गए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी से अपनी सीट पर वापस जाने की अपील की। विपक्षी सांसदों ने उपराष्ट्रपति की बात नहीं मानी तो सभापति धनखड़ ने रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, तुलसी, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसदों को नेम कर दिया। सभापति की आपत्ति के बाद कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉक आउट किया।
स्वास्थ्य मंत्री और DMK सांसदों के बीच बहस
इधर, लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया और DMK सांसदों के बीच बहस हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा -मैं ऐसे मेडिकल कॉलेज नहीं चलाऊंगा जहां बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। एम्स मदुरै की स्थापना पर काम चल रहा है। स्वास्थ्य को राजनीति का मुद्दा न बनाएं।
इधर, लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया और DMK सांसदों के बीच बहस हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा -मैं ऐसे मेडिकल कॉलेज नहीं चलाऊंगा जहां बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। एम्स मदुरै की स्थापना पर काम चल रहा है। स्वास्थ्य को राजनीति का मुद्दा न बनाएं।
खड़गे बोले- PM ने भाषण में खुद की तारीफ की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- PM ने भाषण में खुद की तारीफ की। उन्होंने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, अडाणी, रुपए के गिरती कीमत और अन्य मुद्दों पर बात नहीं की। उन्होंने कहा कि केवल वे ही इस देश को बचा सकते हैं, यह अहंकार है।लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद के बाहर कहा- मुझे ऐसा लगता है कि यह नई संसद है, मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। विपक्ष बोल नहीं सकता। मुझे लग रहा है कि संसद भी काम करना बंद कर देगी। संविधान के अनुच्छेद 105 के अनुसार, हम संसद में अपने विचार बिना फिल्टर किए रख सकते हैं। यह दुख की बात है कि राहुल गांधी के विचारों को गलत तरीके से फ्रेम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मन में किसी से बदले की भावना नहीं है। हमारें मन में बदले की भावना नहीं है। राहुल ने भाषण में जो कहा वह उनके विचार नहीं थे, बल्कि उन्होंने अपनी टिप्पणी अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च पेपर की ओर से लगाए गए आरोपों और दावों के आधार पर की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- PM ने भाषण में खुद की तारीफ की। उन्होंने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, अडाणी, रुपए के गिरती कीमत और अन्य मुद्दों पर बात नहीं की। उन्होंने कहा कि केवल वे ही इस देश को बचा सकते हैं, यह अहंकार है।लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद के बाहर कहा- मुझे ऐसा लगता है कि यह नई संसद है, मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। विपक्ष बोल नहीं सकता। मुझे लग रहा है कि संसद भी काम करना बंद कर देगी। संविधान के अनुच्छेद 105 के अनुसार, हम संसद में अपने विचार बिना फिल्टर किए रख सकते हैं। यह दुख की बात है कि राहुल गांधी के विचारों को गलत तरीके से फ्रेम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मन में किसी से बदले की भावना नहीं है। हमारें मन में बदले की भावना नहीं है। राहुल ने भाषण में जो कहा वह उनके विचार नहीं थे, बल्कि उन्होंने अपनी टिप्पणी अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च पेपर की ओर से लगाए गए आरोपों और दावों के आधार पर की है।
भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही:वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में बजट पर हो रही चर्चा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि 2023 का बजट भारत के विकास में जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला है। महामारी के कारण जब इकोनॉमी माइनस 23 हो गई थी, तब सरकार की तरफ से तेजी से उबरने की कोशिश हुई।भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए पूंजीगत व्यय का रास्ता चुना, क्योंकि यह बेहतर है। खाने पर सब्सिडी कम करने वाले विपक्ष के आरोप पर निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि हमने सब्सिडी को 1.97 लाख करोड़ किया है, जो कि लगभग डबल है। खाद के लिए सब्सिडी को 1.05 लाख से बढ़ाकर 2.25 लाख कर दिया गया। ताकि किसानों को खाद महंगी न लगे। पश्चिम बंगाल की सरकार पर सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के लिए 1,841 करोड़ रुपए बकाया है।
कांग्रेस सांसद मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद की कार्यवाही का वीडियो रिकार्ड करने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। सभापति ने कहा कि गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस पर मैंने कुछ वरिष्ठ सदस्यों के साथ आज सुबह मुलाकात की और पूछा कि इस तरह के मामलों में क्या करना चाहिए। इस मामले की जांच एक विशेषाधिकार कमेटी करेगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही का वीडियो रिकार्ड करने को लेकर आपत्ति जताते हुए एक्शन की मांग की थी।इस पर रजनी पाटिल ने कहा कि हमने कल बार-बार प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को रोका, इससे वे बौखला गए हैं।
Advertisements
Advertisements