राजस्व अधिकारी संभालेंगे त्यौहार की जिम्मेदारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जारी किये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गणेश स्थापना से लेकर विसर्जन तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की मजिस्ट्रीरियल ड्यूटी लगाई गई है। अनुभाग बांधवगढ के लिए एसडीएम नीरज खरे, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दिलीप सिंह , तहसील बांधवगढ के लिए नायब तहसीलदार आशीष चर्तुवेदी, तहसील करकेली के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संध्या रावत, तहसील बिलासपुर के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भीमसेन पटेल, तहसील चंदिया के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर मिश्रा, अनुभाग मानपुर मे एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रमेश परमार , तहसील मानपुर अंतर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनुराग ंिसह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दशरथ सिंह , नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बृंदेश पाण्डेय, अनुभाग पाली मे एसडीएम नेहा सोनी, तहसील नौरोजाबाद के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रमेश रावत, तहसील पाली के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय, नायब तहसीलदार राजेश पारस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सभी अधिकारियों को कोविड -19 के मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। ये अधिकारी त्यौहार के दौरान संपूर्ण जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर एवं कलेक्टर को समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे।
राजस्व अधिकारी संभालेंगे त्यौहार की जिम्मेदारी
Advertisements
Advertisements
sylvpenn 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=Mashir0.EASEUS-Partition-Master-155-Technican-Edition-Crac-EXCLUSIVE