नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के बाद अब राजस्थान और कर्नाटक सरकार ने भी नए साल के आयोजनों पर रोक लगा दी है। इस दौरान राज्य में कफ्र्यू लगाया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में मंगलवार रात से ही नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया है।जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर की रात 8:00 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक राज्य के सभी बड़े शहरों में नाइट कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया है। कफ्र्यू राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद और एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम या पार्टी पर रोक रहेगी। आतिशबाजी करने और पटाखे बेचने पर भी रोक रहेगी।कर्नाटक में नाइट कफ्र्यू बुधवार की रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। राज्य में 2 जनवरी तक कफ्र्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि नाइट कफ्र्यू रात कर्नाटक में बुधवार रात 10:00 बजे से लग जाएगा। इसके बाद हालात का जायजा लेकर आगे के लिए फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों में 23 हजार 880 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, 27 हजार 32 मरीज ठीक भी हुए है। इस दौरान 329 लोगों की मौत भी हुई।
राजस्थान और कर्नाटक में भी नए साल की पार्टियों पर रोक
Advertisements
Advertisements