मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भमरहा मे एक युवती द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतका का नाम कुुमारी दयावती पिता जयजीन सिहं गोंड निवासी भमरहा बताया गया है। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग घर मे नही थे। इसी दौरान युवती ने रस्सी का फंदा बना कर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब परिजनो ने देखा तो उसका शव कुएं के पाटी मे फंदे पर लटकता मिला। आनन-फानन मे फंदा काट कर दयावती को नीचे उतरा गया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।
ट्रेन से अज्ञात युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात नौरोजाबाद और पाली के डाउन नाईन पर अज्ञात युवक की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी शिवा पिता स्व.पप्पू हरिजन 34 ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
घर से सोने-चांदी के आभूषण पार
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात ग्राम मझगवां मे एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामशरण पिता चुन्नीलाल राय 40 निवासी मझगवां अपने घर मे सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़ाये हैं। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस आमाना बी पति अब्दुल रज्जार 42 निवासी बरबसपुर के सांथ गोलू पिता गुलाम रसूल एवं मोहम्मद अली पिता शेखचांद दोनो निवासी बरबसपुर द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
पाली पुलिस ने की अपहृत को दस्तयाब
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर से अपहृत नाबालिग युवती को दस्तयाब कर लिया गया है। टीआई आरके धारिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 22 जुलाई 2021 को नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर धारा 363 का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। सांथ ही अपहृता की तलाश और कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा 3 सितंबर को 2021 को जिला रीवा से युवती को दस्तयाब कर परिजनो के सपुर्द किया गया। जबकि आरोपी की खोजबीन जारी है। इस कार्यवाही मे चौकी घुनघुटी से प्रभारी सउनि शिवनाथ प्रजापति, सउनि जशन खान एवं सायबर सेल उमरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।