रिसोर्ट मे फिसल कर गिरी विदेशी पर्यटक
सामोद सफारी प्रबंधन ने नहीं की मदद, खुद फोन कर बुलाई एंबुलेंस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ भ्रमण पर आई एक विदेशी महिला पर्यटक को प्राथमिक उपाचार के बाद जिला चिकित्सालय से जबलपुर रेफर किया गया है। इस मामले मे रिसोर्ट प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है। बताया गया है कि केमिला पति थामस वार्नर 65 कुछ दिन पूर्व अपनी एक मित्र साथ बांधवगढ़ आई थी, जहां उसने सामोद सफारी मे एक कार्टेज बुक कराया था। रविवार को उसे वापस जाना था, इसी दौरान महिला पर्यटक बाथरूम मे फिसल कर गिर गई। जिससे उसके सिर मे काफी चोट आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर सामोद सफारी के अधिकारियों ने केमिला के इलाज के व्यवस्था की बजाय अपना पल्ला झाड़ लिया। काफी देर बाद जब रिसोर्ट प्रबंधन ने कोई मदद नहीं की तो घायल पर्यटक और उनके मित्र मे स्वयं 108 डायल कर एंबुलेंस को बुलाया, जिसके माधयम से वे जिला अस्पताल पहुंच सके। यहां केमिला का प्राथमिक इलाज करने के उपरांत उन्हे जबलपुर रेफर किया गया है।