राष्ट्रीय पर्व पर लहरायेगा स्वाभिमान का प्रतीक
जिले भर मे धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, मुख्य समारोह मे कलेक्टर करेगे ध्वजारोहण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आज 15 अगस्त को धूमधाम और देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर मनाया जायेगा। इस अवसर पर स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा जगह-जगह लहरायेेगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। जहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ध्वजारोहण करेगे। इस मौके पर वे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य समारोह मे जिला पुलिस बल, पीटीएस, जिला होमगार्ड तथा एनसीसी द्वारा परेड की जाएगी। साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग तथा देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान
जानकारी के मुताबिक मुख्य समारोह मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम मे इन सभी का सम्मान किया जाएगा। अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा है कि यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अत्यंत वृद्ध हैं तो एसडीएम अथवा तहसीलदार स्वतंत्रता दिवस पर उनके घर जाकर उन्हे शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित करेगेें।
तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे फहराये जा रहे हैं। इसमे अधिक से अधिक सहभागिता बढाने के लिये लोगों को तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा है कि सभी नागरिक अपने घरों में शान से तिरंगा लहरायें। राष्ट्रीय ध्वज का गौरव और मान बढ़ाने के लिए इसके साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपलोड करें। इसके माध्यम से हम सभी राष्ट्रीय गौरव के अभियान मे अपना योगदान दे सकते हैं।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम
नगर पालिका परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सायं 6 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन मे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन, पत्रकार तथा शैक्षणिक संस्थाओ से कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की गई है।