रॉयल टाइगर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज
खिताबी मुकाबले मे होगी जन्नत एकादश एवं संगम एकादश के बीच भिड़ंत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया। बांधवगढ़ स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित रॉयल टाइगर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज 16 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे से जन्नत एकादश एवं संगम एकादश के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट का समापन समारोह पूर्व विधायक अजय सिंह के मुख्य अतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह जी के अध्यक्षता मे संपन्न होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष पं. हीरेश मिश्रा ने जिले की समस्त खेल प्रेमी जनता, पूर्व व वर्तमान खिलाडिय़ों तथा गणमान्य नागरिकों से अधिकाधिक संख्या मे स्टेडियम पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है।