रफ्तार ने लीला एक और जीवन
धमोखर बैरियर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बेलगाम वाहनो का कहर जारी है। दो दिन पूर्व नौरोजाबाद क्षेत्र मे ट्रक की टक्कर से 7 वर्षीय मासूम की मौत का मामला अभी सुखियों मे ही था कि बुधवार को ताला रोड पर हुए हादसे ने एक और युवक को अपना निवाला बना लिया। बताया जाता है कि वेनकुमार पिता बिसनू 45 अपने चचेरे भाई रवि पिता बुदई बैगा 40 के सांथ बाईक पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान धमोखर टोल नाका के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। इस हादसे मे वेनकुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि रवि बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनाकी सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।