राधास्वामी सत्संग भवन रोड पर होती है आवारागर्दी
देर रात तक लगता असमाजिक तत्वों का जमावडा, रहवासियों ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कृष्ण गार्डन के पीछे स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन रोड पर इन दिनो असमाजिक तत्वों का जमावडा लगने से स्थानीय रहवासी खासा परेशान हैं। बताया जाता है कि अंधेरा होते ही इस जगह पर शराबी और बदमाश पहुंच जाते हैं। जो देर रात तक नहर और उसके पास बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा शराब पी कर काफी शोर-शराबा किया जाता है। जिससे इलाके का वातावरण खराब हो रहा है। सुबह होते ही रास्ते पर शराब की खाली बोतलें, नमकीन आदि के खाली पैकेट बिखरे रहते हैं। पिछले दिनो नागरिकों ने इस संबंध मे पुलिस को एक आवेदन सौंपा था, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे इन लोगों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस अधीक्षक से आवारा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।