रेत कम्पनी के कर्मचारियों पर हमले के आरोपियों पर अपराध दर्ज
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के चंदिया थाना अंतर्गत रेत कम्पनी के कर्मचारियों पर हमला करने के मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी सुधाकर बर्मन पिता मूलचन्द बर्मन, बाल्मीक सेन, प्रेम गुप्ता, गणेश रजक, चन्द्रप्रकाश रजक, नारेन्द्र सिंह, संकल्प राजपूत, गौरीशंकर पटेल तथा गुरूलाल सिंह बाबा महाकाल कंपनी मे नाका स्टाफ के रूप मे कार्यरत हैं। बीती रात करीब 11.30 बजे ओमप्रकाश दुबे द्वारा फोन पर रोझिन बरबसपुर मे ट्रेक्टर से अवैध रेत के परिवहन की जानकारी मिलने पर सुधाकर बर्मन पिता मूलचन्द, बाल्मीक सेन, प्रेम गुप्ता, गणेश रजक, चन्द्रप्रकाश रजक तथा नारेन्द्र सिंह के सांथ बरबसपुर स्कूल के पास पहुंचे तभी रोझिन के कलीम खान व शेरू खान ने गालियां देते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच चन्द्रप्रकाश रजक व प्रेम गुप्ता बीच-बचाव करने लगे तो हैदर खान व कमलेश यादव ने आकर उनके सांथ भी मारपीट की। इस घटना मे सुधाकर बर्मन, प्रेम गुप्ता और बाल्मीक गंभीर रूप से घायल हो गये। इस मामले मे पुलिस ने कलीम खान, शेरू खान, हैदर खान व कमलेश यादव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।