रेत का अवैध परिवहन कर रहे पांच ट्रेक्टर जप्त
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशन, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं उपसंचालक खनिज फरहत जहां के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत खनिज तथा पुलिस अमले ने पांच ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किये हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम को मानपुर जनपद अंतर्गत मुड़गुड़ी, पडवार की सीमा पर स्थित भदार नदी मे रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी मिली थी। जिस पर तत्काल दबिश देते हुए मौके से ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 21 एए 7025, चेचिस क्रमांक डब्ल्यूजेडटीजी 25419157352 तथा एमबीएनजी एए वीकेईएमआरई 01171 मय ट्राली जब्त किये गये। इसके अलावा पिपरिया और लालपुर से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर नंबर एमपी 54ए 7922 तथा एमपी 54 एए 1406 जब्त कर थाना कोतवाली मे शासकीय सुपुर्दगी के तहत रखवाया गया है। पांचों वाहनों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर मप्र खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियम 2022 के प्रावधान अनुसार कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायलय मे प्रस्तुत किये जा रहे हैं। इस कार्यवाही मे सहायक खनिज अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी एवं अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विजय सेन का विशेष योगदान था।