कमिश्नर ने रक्तदान कर नागरिकों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि लड़ाई झगड़ों मे रक्त बहाने से बेहतर है रक्तदान कर लोंगो का जीवन बचाना। कमिश्नर ने कहा है कि रक्तदान महादान है, रक्तदान कर हम लोगों का जीवन बचा सकते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मेरी प्रबल इच्छा थी, डॉक्टर्स एवं नागरिकों को रक्तदान करते हुए देखकर मुझे रक्तदान करने की प्रेरणा मिली और आज मैं रक्तदान कर रहा हूं। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज सांझी रसोई एवं रेडक्रॉस के सौजन्य से शहडोल मे आयोजित रक्तदान शिविर मे नागरिकों से रक्तदान की अपील करते हुए कही। सामाजिक संस्था सांझी रसोई एवं रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर मे कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर मे शहडोल नगर के नागरिकों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम स्नेही पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, पैथोलॉजिस्ट डॉ. सुधा नामदेव, सांझी रसोई के सदस्य मनोज जीजवानी, सोनू द्विवेदी एवं यस टीम को कमिश्नर ने रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया। शिविर मे पार्षद राकेश सोनी, समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, श्री खेडिय़ा सहित अन्य समाजसेवी एवं रक्तदाता उपस्थित थे।
रक्त बहाने से बेहतर है, रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाना
Advertisements
Advertisements