योजनाओं से वंचित न रहे कोई भी हितग्राही
जिले के ग्राम पंचायत पडखुरी एवं धनवाही पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिति मे गत दिवस जिले के मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पडखुरी मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिविर लगाकर आमजनो को शासन की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के सांथ हुआ। उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि यात्रा के माध्यम से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। सभी पात्र व्यक्ति अवसर का लाभ उठायें, कोई भी इससे वंचित न रहे। उन्होने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम मे प्राप्त आवेदनों को विधिवत संधारित करें तथा जिन्हें मौके पर लाभ दिया जा सकता है उन्हें लाभान्वित करें। कलेक्टर ने किसानो से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीदी मे किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही हो तथा केंद्र में समस्त सुविधायें मुहैया रहें, इसका ध्यान रखे। यात्रा के माध्यम से नई कृषि तकनीक की जानकारी भी किसानो को दी जा रही है। ड्रोन का उपयोग करके सिचाई की सुविधा, कीटनाशक का छिडकाव तथा उवर्रक का छिडकाव कम लागत और कम समय में किया जा सकता है। इस अवसर पर ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि खंड स्तरीय अधिकारी एक दिन पहले ग्राम का निरीक्षण कर लोगो के आवेदन ले लें। जिले को एक नंबर बनाने के लिए सभी सहयोग प्रदान करें।
हुआ जनता की समस्याओं का निदान
कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद सदस्य, मौजी लाल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला समन्वयक एनआरएलएम, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, आयुष अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रवि शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम पंचायत धनवाही मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो को योजनाओं की जानकारी देने के सांथ उनकी समस्याओं का निदान किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा मे विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर कई हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।