नवंबर में 4 बार यूपी पहुंचकर योजनाओं की सौगात देंगे
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 4 बार चुनावी राज्य का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ कर जनसभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले है। रविवार को ही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी।कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया था। खबर है कि योगी के प्रस्ताव के अनुसार, पीएम मोदी इस महीने सुल्तानपुर, झांसी, लखनऊ और ग्रेटर नोए़डा पहुंचने वाले है। पीएम मोदी 16 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे सुल्तानपुर जिला पहुंचकर सड़क पर तैयार 3 किमी लंबी हवाई पट्टी पर राज्य के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले है। पीएम मोदी यहां एक बड़ी जनसभा में भी भाग लेने वाले है। राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि पीएम 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में एक और बड़े प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखने वाले है। इसके अलावा 19 नवंबर को पीएम मोदी झांसी भी पहुंच सकते हैं।यह दौरा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा भी होगा। इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने झांसी का किला भी जा सकते हैं।यह आयोजन किले के पास हो सकता है। पीएम मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए कई विकास परियोजनाएं और योजनाओं की भी शुरुआत हो सकती है। 20 या 21 नवंबर को पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ में साथ नजर आ सकते हैं। इस दौरान वे इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से आयोजित होने वाली सालाना कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं।सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस बैठक को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। अगले महीने पीएम मोदी फिर यूपी पहुंचकर वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले है। 15 दिसंबर तक इस कॉरिडोर का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
यूपी चुनाव मोड में पीएम मोदी
Advertisements
Advertisements