यूपी के चौथे चरण मे 59 प्रतिशत मतदान

सबसे अधिक मतदान लखीमपुर मे, उन्नाव मे पड़े सबसे कम वोट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नयी विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के तहत बुधवार को चैथे चरण का छिटपुट शिकायतों के बीच मतदान हुआ। 4थे चरण में प्रदेश के नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 59 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सबसे अधिक मतदान लखीमपुर जिले में करीब 63 फीसदी तथा सबसे कम उन्नाव जिले में करीब 55 प्रतिशत हुआ। हालांकि निर्वाचन आयोग ने इसे अभी अंतिम आंकड़ा नहीं कहा है। यह घट-बढ़ सकता है। मतदान के साथ ही 4थे चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया। साल 2017 में इन्हीं नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। सबसे ज्यादा 63.47 फीसदी मतदान लखीमपुर खीरी जिले में हुआ। उन्नाव जिले में सबसे कम 54.12 फीसदी मतदान हुआ है। 2017 में इन 59 सीटों पर 62.69 फीसदी वोट पड़े थे। चौथे चरण में शामिल नौ जिलों में से 2017 में सीतापुर जिले में सबसे ज्यादा 68.66 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, लखनऊ जिले में सबसे कम 58.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सीतापुर जिले की महमूदाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 72.41 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ कैंट सीट पर सबसे कम 50.89 फीसदी मतदान हुआ था।
टेनी की सुरक्षा में पुलिस ही पुलिस
लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी वोट डालने पहुंचे। उनकी सुरक्षा में बड़ी तादाद में जवान तैनात थे। इस दौरान पत्रकार उनसे सवाल करते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। टेनी के बेटे अजय पर लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचलकर मार देने का आरोप है।
अपनी-अपनी जीत के दावे
यूपी में चुनावी पंडित चाहे जो अनुमान लगाएं, लेकिन फिलहाल हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया कि चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी। इससे पहले लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि इस बार मुसलमान पूर्व सीएम अखिलेश से खुश नहीं हैं। लोगों ने सपा को नकार दिया है, क्योंकि उसे वोट देने का मतलब गुंडा राज और माफिया राज है, उनकी सरकार में विकास नहीं दंगे होते हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *