यूपी के कौशांबी से आये लुटेरे

यूपी के कौशांबी से आये लुटेरे
ज्वैलरी लेकर भाग रहे बदमाशों को दुकानदार, पुलिस और पब्लिक ने दबोचा
उमरिया। जिला मुख्यालय के माया ज्वेलर्स से आभूषण लेकर भाग रहे दो बदमाशों को दुकानदार, पब्लिक और पुलिस की सहायता से पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया गया है। इसमे खास बात यह है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आये थे। बताया गया है कि शनिवार को करीब 3 बजे एक युवक स्टेशन रोड स्थित माया ज्वेलर्स पहुंचा और संचालक से कुछ आभूषण दिखाने को कहा। इस दौरान युवक ने बार-बार अलग-अलग आयटम देखते हुए अचानक एक बाक्स उठाया और पास की गली मे टीवीएस अपाचे पर तैयार खड़े अपने सांथी की ओर दौड़ा। दोनो बदमाश बाईक पर भागने ही वाले थे कि दुकानदार ने उन्हे पकड़ लिया। इसी बीच रोड से गुजर रहे लोगों ने भी दुकानदार की मदद की। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों के नाम लालचंद 35 एवं अशोक दोनो पिता शंकरलाल गुप्ता निवासी कौशांबी उत्तरप्रदेश बताये गये हैं। जिनके विरूद्ध धारा 451, 392 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी, उप निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा, सउनि बृजेश सिंह, सुभाष यादव, प्रआर दिलीप गुप्ता, सरवन सेन, आरक्षक जगदीश, प्रवेश, शिशुपाल यादव का विशेष योगदान था। थाना प्रभारी श्री मरावी ने बताया कि आरोपियों द्वारा 1 लाख 22 हजार 550 रूपये कीमती सोने के आभूषण उड़ाने का प्रयास किया था, जिसे असफल कर दिया गया। उनसे  जाअभी पूंछताछरी है।
बांधवभूमि ने जताई थी आशंका
शहर मे ज्वैलरी की दुकान मे लूट के इरादे से घुसे युवकों की धरपकड़ से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि जिले मे बाहर से आये बदमाशों के कई गैंग सक्रिय हैं, जो लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दैनिक बांधवभूमि ने समाचारों के माध्यम से इस संबंध मे कई बार आगाह भी किया है। इससे पहले चंदिया, मानपुर आदि स्थानो पर बैंकों से पैसा निकाल कर आये लोगों के सांथ हुई वारदातों मे भी इसकी पुष्टि हो चुकी है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *