यूपी की 54 सीटों पर 54 प्रतिशत मतदान

आजमगढ़ मे फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल, ओमप्रकाश राजभर के बेटे पर हमला

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। शाम 6 बजे तक 54 % वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 61.99% वोटिंग हुई। जबकि आजमगढ़ में सबसे कम 53.79% वोटिंग हुई है। उधर, मल्हनी सीट पर प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थकों और यादव गुट के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान यादव गुट के संदीप यादव नाम के युवक को गोली लगी है। इसी तरह आजमगढ़ में फर्जी वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है। इस दौरान पथराव कर गाड़ियों को तोड़ा गया। भाजपा प्रत्याशी ने सपा कैंडिडेट पर जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। फोर्स ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली है। यह पूरा मामला सदर विधानसभा में सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर है। पुलिस मौके पर पहुंची है। यहां सपा से दुर्गा प्रसाद यादव और भाजपा से अखिलेश मिश्रा गुड्डू चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा ने सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *