यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे जिले के छात्र
बांधवभूमि, उमरिया
यूक्रेन मे एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने गये पांचों छात्र सुरक्षित हैं। वे जल्दी ही वतन वापस आ जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि साजन प्रजापति चपहा कालोनी उमरिया, सागर मोगरे लालपुर उमरिया, अभय गुप्ता मानपुर, स्वतेंद्र कुमार विश्वकर्मा नौरोजाबाद एवं शार्लिन गुप्ता निवासी विकटगंज उमरिया सहित पांचो छात्र विदेश मे पढ़ाई कर रहे थे। यूके्रेन पर रूसी हमले के बाद छात्र भारत के लिये निकल चुके हैं। प्रशासन लगातार भारतीय दूतावास एवं बच्चों के अभिभावको से संपर्क मे है। एसपी श्री सिन्हा के मुताबिक सभी बच्चे सुरक्षित है। परिवार जनो से प्राप्त जानकारी अनुसार साजन प्रजापति एवं सागर मोगरे रोमानिया, अभय गुप्ता रास्ते मे, स्वतेंद्र कुमार रोमानिया बार्डर पर तथा शार्लिन गुप्ता हंगरी पहुंच गये हैं।
berwar 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=mortirius.Ableton-Suite-801-WORKING–TEAM-AiR-Crack-NEW