युवाओं मे समाहित राष्ट्र का भविष्य

युवाओं मे समाहित राष्ट्र का भविष्य
स्वामी विवेकानंद जयंती पर रोजगार दिवस का आयोजन, कई हितग्राही लाभान्वित
बांधवभूमि, उमरिया
स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो देश तेजी से विकास कर सकता है। इसी अवधारणा पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौजवानो को रोजगार और हर परिवार की रोजी-रोटी, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह ने सामुदायिक भवन मे आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सरकार की कोशिश है कि युवा रोजगार मंागने वाले नही बल्कि रोजगार देने वालें बने। रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल मे आयोजित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया के सामुदायिक भवन मे देखा व सुना गया।
सरकार की सराहनीय पहल
इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि युवा तरुणाई मे देश का भविष्य छिपा हुआ है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोडऩे का सराहनीय पहल की है। जिससे वे अपनी क्षमता व दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिला, प्रदेश एवं देश के विकास मे अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सकें। उन्होने सभी हितग्राहियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, तृप्ती गर्ग, माधुरी शुक्ला, क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक रविन्द्र पाल सिंह जाट, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दीपक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
2724.10 लाख रूपये का ऋण, अनुदान का वितरण
जिला स्तरीय रोजगार मेले के दौरान 7154 प्रकरणों मे 2724.10 लाख का ऋण एवं अनुदान वितरित किया गया। सांथ ही सांकेतिक रूप से विभिन्न विभागों के 100 हितग्राहियों को जन जातीय कार्य मंत्री, विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में स्वीकृत वितरण पत्र प्रदान किये गये।
लगाई गई प्रदर्शनी
कार्यक्रम मे एक जिला-एक उत्पाद के तहत महुए से बने विभिन्न उत्पादों के अलावा विभिन्न लघु एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित कपड़े, ब्रिक्स, आटे आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सामग्री क्रय की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *