युवाओं को सौंपा जाएगा खाद्यान्न परिवहन का कार्य

कलेक्टर एवं सीईओ के समक्ष लाट निकालकर किया हितग्राहियों का चयन
बांधवभूमि, उमरिया
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मे खाद्यान्न पहुंचाने हेतु अन्न दूत योजना शुरू की गई है । योजना के माध्यम से युवाओं को वाहन बैकों के माध्यम से फायनेंस कराकर खाद्यान्न परिवहन का कार्य सौंपा जाएगा। योजना के अंतर्गत खाद्यान्न परिवहन हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए गए थे। प्राप्त आवेदनों मे से हितग्राहियों का चयन कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्त सहकारिता की उपस्थिति मे लाटरी के माध्यम से किया गया। कलेक्टर द्वारा चयनित युवाओं को योजना की जानकारी तथा योजना संचालन की प्रक्रिया मार्जिन मनी जमा करने, अनुदान तथा बैंक से फायनेंस के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों का राशन सामग्री के परिवहन हेतु स्थानीय युवाओ को योजना के माध्यम से वाहन उपलब्ध कराकर खाद्यान्न परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। उमरिया जिले को 10 सेक्टर मे विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर हेतु युवाओं का चयन किया जा रहा है, जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से 29 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 14 आवेदन पत्र पात्र पाए गए। पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाना था जिसमे पाली विकासखण्ड मे दो सेक्टर, सेक्टर 6 हेतु अमर बहादुर सिंह तथा सेक्टर 4 हेतु विनोद कुमार पनिका पात्र पाए गए। इसी तरह मानपुर विकासखण्ड हेतु चार सेक्टर क्रमश: 7, 8, 9 एवं 10 बनाए गए है राजेश कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, कमलेश कुमार पात्र पाए गए। विकासखण्ड करकेली के अंतर्गत चार सेक्टर क्रमांक 1, 2, 3 एवं 5 के लिए अजय करकेट्टा, अमन सिंह बघेल, राम महेश यादव तथा राजभान सिंह के आवेदन पात्र पाए गए। इस अवसर पर जिला आूपर्ति अधिकारी बीएस परिहार भी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *