मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। युवा समाज सेना द्वारा क्षेत्र मे व्याप्त बिजली की भीषण समस्या को लेकर गत दिवस विशाल रैली निकाल कर विद्युत विभाग का घेराव किया गया। इस मौके पर विभाग के जेई से कार्यकर्ताओं ने तीखे सवाल किये। युवा समाज सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि इस रैली के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को संदेश दिया गया है कि यदि जल्दी ही हालात नहीं सुधरे तो संपूर्ण मानपुर बंद के सांथ ही उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल शुक्ला, पीडी प्रभाकर, अहमद अंसारी, खालिक अंसारी, रामकिशन साहू, अरुण साहू, रामप्रसाद बैगा, हर्ष गौतम, राधेश्याम कोरी, अमित सोनी, सालम खान, सूरज कुमार प्रजापति, शिवानंद प्रजापति, साहिल अंसारी, दिनेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या मे संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
युवा समाज सेना ने बिजली समस्या को लेकर छेड़ा जन आंदोलन
Advertisements
Advertisements