युवा महापंचायत हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु चयन

बांधवभूमि, शहडोल।
मध्यप्रदेश उच्च शासन, उच्च शिक्षा भोपाल भोपाल के निर्देश अनुसार स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर प्रदेश की धरती पर जन्में स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत चंद्रशेखर आजाद की ११६ वी जन्म जयंती के अवसर पर दिनांक १६ जुलाई २०२२ को शहडोल जिले में पांच स्क्रीङ्क्षनग केंद्र पर भोपाल में दिनांक २३, २४ जुलाई को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महापंचायत आयोजन के लिए १८ जुलाई २०२२ जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिले के पांच ट्रेनिंग सेंटर में लगभग २०० छात्रों का चयन किया गया तथा ये छात्र दिनांक १८ जुलाई २०२२ को शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय पीजी कॉलेज शहडोल में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जाएंगे। इस कार्य हेतु कलेक्टर वंदना वैद्य के अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गठित समिति के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया कमेटी के सदस्य युवा महापंचायत के आयोजन के लिए कार्य योजना अनुसार ६ से ८ उत्कृष्ट प्रतिभागियों को चर्चा में भाग लेने हेतु भोपाल भेजा जाएगा। जिला संगठक डॉ. अनिल उपाध्याय एवं जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री विवेक पांडे, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ महेंद्र भटनागर, जिला खेल अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र की विशेष उपस्थिति रहते हुए इनके विशेष आतिथ्य एवम सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *