बांधवभूमि, उमरिया
जिले की युवा टीम द्वारा विश्व पेपर बैग दिवस पर गत दिवस अनुपयोगी न्यूज़ पेपर से बनाये गये बैग विभिन्न दुकानों मे वितरित किये गये। सांथ ही दुकानदारों एवं वहां मौजूद नागरिकों को इसके उपयोग हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक बैग पर्यावरण के साथ मानव एवं जीव-जंतुओं के लिए भी हानिकारक है। लिहाजा हम सभी को अपने दैनिक जीवन मे प्लास्टिक की बजाय पेपर बैग के इस्तेमाल का संकल्प लेना चाहिये। मुहिम के दौरान युवा टीम बिरसिंहपुर पाली के कई दुकानो पर पहुंची और लोगों से इस कार्य मे सहयोग की अपील की। उनका कहना है कि पेपर बैग का उपयोग करने से जहां पॉलीथीन जैसे बड़ी समस्या से निजात मिलेगी वहीं इससे हजारों गरीबों को रोजगार भी मुहैया हो सकता है। इस दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, काशक सिंह, विवेक सिंह सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
युवा टीम ने पाली मे वितरित किये पेपर बैग
Advertisements
Advertisements