शहडोल। युवा कांग्रेस शहडोल जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत सी डी एस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी एवं शहडोल की बेटी श्रीमती मधुलिका सिंह तथा सेना के जवानों को समस्त युवा कांग्रेस पदाधिकारियों व साथियों के साथ गत दिवस शहडोल के गांधी चौक में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उक्त कार्यक्रम में पार्षद व युका महासचिव सूफ़ियान खान, अतुल तिवारी, इंद्रराज दुआ उपाध्यक्ष, दानिश खान एवं समीर खान पार्षद, निशांत जोशी महासचिव, हेमंत शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव, निक्की तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष नगर धनपुरी, प्रभात शुक्ला कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष, सन्नी खान अध्यक्ष ब्लॉक सोहागपुर, एजाज़ खान कार्यवाहक नगर अध्यक्ष, सोनू चौबे, ज़मील खान, अंकित कुशवाहा, संजीव भास्कर, प्रिंस पाठक, रोहित मोगरे, अलीम खान, प्रशांत पटेल, दीपक पटेल, अनिकेत मौर्य, राहुल पनिका, दीपक यादव, संत कुमार, दीपांशु चतुर्वेदी, कृष्णा, आमिर, रवि, सुभाष, संजय, रवि, बंटू, सोनू,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements