बांधवभूमि, उमरिया
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्थानीय शासकीय रणविजय महाविद्यालय मे आयेजित जिला स्तरीय युवा उत्सव-2023 मे नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल के छात्रों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, रणविजय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विमला जी एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति मे हुआ। प्रतियोगिताओं मे कविता लेखन, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख थीं। जिसमे जिले के अनेक विद्यालयों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने वितरित किये पुरूस्कार
जिसमे आरसी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र सर्वेश द्विवेदी कक्षा-12 (विज्ञान संकाय) ने भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि शौर्य जैन कक्षा-12वीं (वाणिज्य संकाय) ने कविता लेखन मे प्रथम तथा चित्रकला प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान अक्षिता सिंह पटेल कक्षा-12वीं (विज्ञान संकाय) ने प्राप्त किया। इस तरह तीन टाप पुरूस्कार आरसी स्कूल के छात्र-छात्राओं के हिस्से मे आये। प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति रश्मि सिंह द्वारा प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमित सिंह आदि गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।