युवती ने लगाई फांसी
उमरिया। जिला के इंदवार थाना के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम रोहनिया मे एक युवती द्वारा पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली गई। मृतका का नाम हेमा पिता बद्री दाहिया 19 निवासी रोहनिया बताया गया है। जिसने गत दिवस घर के आंगन मे लगे अमरूद के पेड़ पर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब परिजनो की नजर युवती पर पड़ी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम छिरपानी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फूल बाई सिंह पति गोपाल सिंह गोंड 54 साल निवासी ग्राम छीरपानी के साथ राजकुमार महरा निवासी ग्राम छीरपानी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवती ने लगाई फांसी
Advertisements
Advertisements