पुलिस की तत्परता से पकड़े गए बदमाश, पीडि़ता भी घर पहुंची
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस ने युवती का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डॉ.ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रमाशंकर गौटिया और उसके सांथी ने मिल कर गत दिवस कुदरी निवासी पीडि़ता को अज्ञात स्थान पर ले गए। कुछ समय बाद उन्होंने लड़की की मां से मोबाइल पर 10 हजार रूपये की मांग की और तत्काल पैसा न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। जिस पर फरियादिया ने पैसों की व्यवस्था कर उनके बताये अनुसार पाली रेल्वे स्टेशन एवं मंगठार पावर हाउस की तरफ गई। इसी बीच आरोपियो ने लड़की की मां को शहडोल आने और मोबाइल बंद करने को कहा। इस घटना की जानकारी थाना नौरोजाबाद मे देने पर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध धारा 363, 364ए, 366, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने एसडीओपी पाली एवं थाना प्रभारी नौरोजाबाद को आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र तथा सीमावर्ती जिले मे चर्चा कर नाकाबंदी कराई गई। पुलिस की तत्परता के फलस्वरूप कायमी के महज चंद घंटों के भीतर ही अपहरण एवं फिरौती की मांग करने वाले आरोपीगण रमाशंकर गौटिया 21 निवासी वार्ड क्रमांक11 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपूर एवं जगदीश उर्फ पप्पू उर्फ अकडा सिंह गोंड 30 निवासी वार्ड क्रमांक 15 कुदरी थाना नौरोजाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपृह्ता को दस्तायब किया गया। दोनो आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व एसडीओपी पाली जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी डॉ.ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि राजभान धुर्वे, सउनि पुरूषोत्तम गर्ग, वीरेन्द्र सिंह, प्रआर सूर्यप्रकाश शुक्ला, लखन पटेल व सउनि राजेन्द्र यादव थाना पाली, प्रआर बसंत सिंह परस्ते एसडीओपी कार्यालय पाली, आरक्षक चालक धमेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
युवती का अपहरण कर फिरौती मांग रहे थे बदमाश
Advertisements
Advertisements