शहडोल/सोनू खान। पुरानी बस्ती के वार्ड नंबर 36 में रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक अतुल तिवारी को रविवार की रात करीब 9 बजे घर पर एक कमरे में फांसी के फंदे पर घर वालों ने लटका हुआ देखा। आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के तत्काल बाद कोतवाली थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पंचनामा आदि के बाद फंदे पर लटके हुए मृतक के शव को नीचे उतारा गया। सोमवार सुबह शव का पीएम कराया जाकर मृतक का शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम आखिरकार क्यों उठाया, इसका कारण अभी तक पता नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि, युवक किसी प्राइवेट ठेका कंपनी में काम करता था। वह किसी लड़की से प्रेम करता था। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद एक माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन उसके इस कदम ने घर परिवार वालों से लेकर मित्रों तक को सकते में डाल दिया है।
Advertisements
Advertisements